छत्तीसगढ़

ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम में अपना सुहाग खोने वाले बहनों को सीएम साय ने समर्पित की पक्तियां, कहा- अब सुनो हमारा गर्जन, अपनी अंतिम सांस में…

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आतंकियों की गोलियों ने 28 आम परिवारों को मातम में डुबो दिया। धर्म और नाम पूछकर निर्दोष लोगों पर गोली चलाई गई। इस दिल दहला देने वाली घटना को 15 दिन बीत चुके हैं, और पूरे देश को मोदी सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई का इंतजार था।

आखिरकार, देर रात भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद पूरे देश में राहत की सांस ली गई और लोग भारत के एक्शन के बाद अब जश्न मना रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है।

ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा कि ‘लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में
होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में’, ‘तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में’ गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।

बता दें कि करीब ढाई बजे भारतीय सेना ने बुधवार रात डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके के नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों (बहावलपुर (02), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट) पर एयरस्ट्राइक किया। इस हमले में तकरीबन 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों पर मौजूद थे 900 से ज्यादा दहशतगर्द मौजूद थे।

इन 9 ठिकानों पर हुआ एयरस्ट्राइक  

1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर
3. सरजल, तेहरा कलां – जेईएम
4. महमूना जोया, सियालकोट – एचएम
5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर
6. मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली – एचएम
8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर
9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जेईएम

आज सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर सेना, एयरफोर्स और MEA ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें डिटेल सभी के सामने रखी गई। बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय देने लिए किया गया।कर्नल सोफिया ने जानकारी दी कि रात 01:05 से 01: 30 मिनट तक ऑपरेशन सिंदूर हुआ। किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। इसके साथ ही भारत ने PAK को चेतावनी दी है, अगर कोई हरकत की तो फिर से कार्रवाई होगी।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के
Weather changes again in Chhattisgarh, possibility of light rain with thunder and lightning in many districts
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया