Trending दुनिया राष्ट्रीय

अमेरिका ने भारत को दी खुली छूट, कहा- पहलगाम अटैक के आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाए इंडिया

US React On Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और भी खराब हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के हर कोने में ढूंढ-ढूंढ कर आतंकियों को खत्म करने का ऐलान किया है। उनके ऐलान के बाद अमेरिका (America) ने भी भारत (India) को खुली छूट दे दी है। पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह इस दुखद घड़ी में भारत के साथ खड़ा है। इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

दरअसल जब अमेरिका की ओर से हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर कोई स्पष्ट टिप्पणी मांगी गई। इस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, ‘जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवाद के हर कृत्य की कड़ी निंदा करता है। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। टैमी ब्रूस ने कहा, ‘यह एक तेजी से बदलती स्थिति है और हम इसे बहुत करीब से देख रहे हैं।

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंडर सैफुल्लाह कसूरी का आया वीडियो, बोला- मैंने नहीं कराया हमला, भारत हमारा जंगी दुश्मन 

उन्होंने कहा, ‘हम इस समय कश्मीर या जम्मू की स्थिति पर कोई आधिकारिक रुख नहीं ले रहे हैं। फिलहाल मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे जो छुट्टियां बिताने यहां आए थे।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राष्ट्रीय

Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया